दिल्ली: बच्ची को स्कूल में कैद कर चुनाव कराने गए शिक्षक

थाना क्षेत्र के गांव सैगड़ा पीर में कक्षा एक की छात्रा को शिक्षक स्कूल में ही बंद कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए स्थानीय टाउन स्कूल चले गए। शिक्षकों की जल्दबाजी के चलते छात्रा करीब दो घंटे तक स्कूल की कक्षा में बंद रही। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चाभी मंगाई और छात्रा को बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा। गांव सैगड़ा पीर निवासी छात्रा इकरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। सोमवार को वह विद्यालय आई थी, छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची। समय से घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए। परिजन उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे। स्कूल की कक्षा में रोते हुए उसकी आवाज आई, जिसके बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने बच्ची से पूछताछ करते हुए उसकी वीडियो बना ली। जिसमें बच्ची रोते-बिलखते नजर आ रही है। शिक्षकों की लापरवाही की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक स्थानीय टाउन स्कूल में होने वाले शिक्षक संघ के चुनाव में गए हुए थे। किसी टीचर ने विद्यालय के कक्ष का ताला लगा दिया और वह भी चुनाव में चले गए। छात्रा की वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शिक्षकों से चाबी मंगवाकर ताला खुलवाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेशमपाल का कहना है कि वह टाउन स्कूल में शिक्षक संघ के चुनाव के लिए आ गए थे उनके पीछे दूसरी शिक्षक थी। बच्ची पीछे की सीट पर सो गई होगी। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। मामला संज्ञान में आया है। संबंधित मामले की वीडियो भी मिल गई है। गुलावठी क्षेत्र के बीईओ को रिपोर्ट देने के लिए कह दिया है। स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रकरण में स्टाफ की लापरवाही सामने आ रही है। – वीके शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here