दिल्ली: गलत दवा देने से तीन बच्चों की मौत के मामले में तीन डाक्टर बर्खास्त, जांच के आदेश

नई दिल्ली। कफ सीरप के दुष्प्रभाव से लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज के कलावती सरन अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन बच्चे की मौत के मामले में मोहल्ला क्लीनिक के तीन डाक्टर बर्खास्त कर दिए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल तीन डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में भी इसकी शिकायत दी गई है। इसके अलावा सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं और मामले के तहत तक पहुंचा जाएगा। जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

इस निर्देश के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सोमवार को दक्षिण पूर्व जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. गीता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी को महानिदेशालय ने एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने हाल ही में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को एक निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि डेक्सट्रोमेथॉर्फन सीरप के दुष्प्रभाव से पीड़ित 16 बच्चे हाल ही में कलावती सरन अस्पताल में भर्ती किया गए, जिनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। उन बच्चों को मोहल्ला क्लीनिक में यह कफ सीरप दी गई थी।

डीजीएचएस ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि बच्चों को यह सीरप नहीं दी जाती। इसलिए मोहल्ला क्लीनिक व डिस्पेंसरियों में चार साल से कम उम्र के बच्चों को यह सीरफ नहीं दिए जाने का निर्देश दिया है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में गलत दवाई देने से तीन बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है। सोमवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में खुलेआम मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में अयोग्य डाक्टरों की भर्ती की भी जांच होनी चाहिए। चौधरी ने दिल्ली कांग्रेस की ओर से उपराज्यपाल से इस संबध में उच्च अधिकारी द्वारा जांच कराने के लिए मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here