दिल्ली: खड़ी गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग अलार्म बजने पर दो परिवार आपस में भिड़े

राज पार्क इलाके में रविवार देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग अलार्म बजने पर दो परिवार आपस में भिड़ गए। गाड़ी मालिक ने पड़ोसी पर गाड़ी को छूने का आरोप लगाया था। उसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हो गए, जिसमें कार मालिक की हालत नाजुक है। उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस ने कार मालिक के भाई के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।  

पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान वाजुल अहमद, भाई रियाज अहमद और पड़ोसी मुन्ना मिश्रा के रूप में हुई है। वाजुल का सफदरजंग में इलाज चल रहा है। रियाज ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई वाजुल चैंपियन गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी घर के बाहर खड़ी करता है। रविवार देर रात गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग अलार्म बजने लगा। आवाज सुनकर वाजुल बाहर निकला।

पड़ोस में रहने वाला मुन्ना मिश्रा घर के बाहर खड़ा था। वाजुल ने उस पर गाड़ी को छूने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। उसके बाद मुन्ना मिश्रा की पत्नी, भाई और तीन बेटे आ गए और वाजुल को डंडे से पीटने लगे।

इस दौरान वाजुल के परिवार की ओर से उसकी मां, भाई और बहन पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here