राहुल, ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ NSA के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल होने और इसे दो समुदाय से जुड़ा बताने पर राजनीति तेज हो गई है. वायरल वीडियो गाजियाबाद में लोनी विधानसभा क्षेत्र का बताया गया है. अब इस क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने लोनी बॉर्डर के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी, AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और फिल्म अदाकारा स्वरा भास्कर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को इससे जुड़ी एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं. ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के इस ट्वीट को रिट्वीट किया था. ओवैसी ने भी घटना से जुड़ी खबरें रिट्वीट कीं.

वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ता देख आज प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस की जांच में पाया गया कि घटना 5 जून की थी और वीडियो में दिख रहा व्यक्ति और उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति पूर्व परिचित थे. उसने उन व्यक्तियों को ताबीज बेचे थे. सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की.

गाजियाबाद के एसएसपी अमित कुमार पाठक ने बताया कि जांच में घटना का कोई धार्मिक एंगल नहीं मिला. ताबीज को लेकर आक्रोश के चलते इन्होंने ये घटना की. मारपीट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, बाकी लोगों के लिए हमारी टीमें प्रयास कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कंटेट प्रकाशित किया गया वो गैर-जिम्मेदाराना है. जिन लोगों ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर अलग एंगल देने के लिए इसको छापा उसमें 7 लोगों, ट्विटर और ट्विटर इंडिया के खिलाफ FIR लिखी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here