पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन

ÚUæØÂéÚUÐ ÚUçßçß ÂçÚUâÚU ×ð¢ ÂýÎàæüÙ ·¤ÚUÌð ·¤×ü¿æÚUèÐ âõ ⢃æp, li { white-spaceÑ pre-wrap; }

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया। बुधवार को भोजन अवकाश में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पांच सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। इसके बाद कर्मचारी ने रैली निकालकर पंडित रविशंकर शुक्ल की मूर्ति के सामने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष से मिलकर हड़ताल में शामिल होकर मांगों को पूरा कराने में शिक्षकों से सहयोग मांगा।

संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर व प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी संघ को छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग कर्मचारी महासंघ, राज्य नगर निगम कर्मचारी महासंघ, राज्य विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महासंघ का समर्थन मिला। संघ ने पूर्व में ही समंवय समिति में पांच सूत्री मांगों को विश्वविद्यालय अधिनियम परनियम समन्वय समिति राज्य शासन के नियमों के तहत पूरा कराने प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से अपील कर चुका है। कर्मचारी हड़ताल के दूसरे चरण में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। मौके पर हेमंत शर्मा, आशीष राजपूत, गिरीश सेन, चेतराम कबार, सुनील नामदेव, ओजस्विनी सोनवानी, दीपक समेत अन्य थे।

रायपुर में दुकानदारों से गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना

रायपुर नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने वालों के ऊपर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। बुधवार को निगम क्षेत्र के अंतर्गत बाजारों में दुकानों में एवं दुकानों के आसपास गंदगी पाये जाने पर 25 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई किया है। इन दुकानदारों से निगम ने कुल 3,950 रुपये जुर्माना वसूल किया। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जोन दो में दो लोगों से 250 रुपये, जोन चार में छह लोगों से 1100 रुपये, जोन पांच ने चार लोगों से 200 रुपये, जोन छह में 400 रुपये, जोन नौ ने 13 लोगों पर 2000 रूपये का जुर्माना गंदगी फैलाये जाने पर स्थल पर किया। ठीक इसी तरह निगम की टीम ने प्रतिबंधित पालीथिन दुकान में रखने पर आठ दुकानदारों से 600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here