बारिश के मौसम में डेंगू का प्रकोप

बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगता है। हाल ही में अलवर के सामान्य अस्पताल में रोजाना करीब चार से पांच मरीज डेंगू के भर्ती हो रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में ज्यादातर बेड पर डेंगू के मरीज ही मिल रहे हैं। इस बीच अलवर शहर की रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की की डेंगू के चलते मौत हो गई। 
विज्ञापन

पंचवटी कॉलोनी की रहने वाली अनवी जैन की बुखार होने पर तबियत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं आने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया। जहां बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिले में इस साल डेंगू की वजह से होने वाली यह पहली मौत है। डेंगू की वजह से अस्पताल के वार्ड फुल हैं। चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू के कारण अनवी के लिवर और हार्ट पर बुरा असर पड़ा था।

चिकित्सालय के ब्लड बैंक में इन दिनों डेंगू की वजह से खून की मांग बढ़ गई है। यहां प्रतिदिन करीब 40 से 50 यूनिट की मांग डेंगू के मरीजों के लिए होने लगी है। अस्पताल के ज्यादातर बेड पर प्लेटलेट्स कम होने के कारण डेंगू के मरीज भर्ती हैं, जिनको ब्लड चढ़ाया जा रहा है। हालांकि डेंगू की स्थिति अभी काबू में है, लेकिन समय रहते यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। 

अलवर के सामान्य चिकित्सालय के पीआरओ डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं लेकिन अभी स्थिति सामान्य ही है। इसलिए समय रहते ही मरीज को इलाज ले लेना चाहिए। जिससे की ज्यादा परेशानी न हो। अस्पताल में डेंगू की जांच निशुल्क हो रही ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here