मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में 45 मिनट पूर्व पहुंचे उप-मुख्यमंत्री पाठक

मुजफ्फरनगर। डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। रेफर करने के लिए वजह को रजिस्टर में जरूर दर्ज करें। 

मुजफ्फरनगर में सोमवार को उप मुख्यमंत्री निरीक्षण के तय समय से करीब 45 मिनट पहले ही जिला अस्पताल पहुंच गए। सबसे पहले इमरजेंसी पहुंचे और डॉक्टरों से जानकारी ली। इसके बाद वार्ड में पहुंचे और मरीजों और तीमारदारों से जानकारी ली। यहां से उप मुख्यमंत्री सीएमएस के कक्ष में पहुंचे और सीएमएस डॉ. राकेश कुमार से विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली। 

इसके बाद परिसर में खड़े मरीजों से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि बेहतर से बेहतर उपचार सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अचिंत मित्तल और नितिन मलिक मौजूद रहे।

दवाइयों के बारे में पूछा और स्वच्छता के दिए निर्देश
– निरीक्षण के दौरान वितरित की जा रही दवाइयों के बारे में रोगियों से सवाल किए
– डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी उप मुख्यमंत्री ने बातचीत की
– पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों को बेहतर सुविधा के निर्देश दिए
– वार्ड की साफ-सफाई, बिस्तर की उपलब्धता, शौचालय की सफाई के निर्देश दिए

भाजपा नेता भी पाठक से रह गए पीछे
डिप्टी सीएम निर्धारित समय से पहले जिला अस्पताल पहुंचे, जिस कारण कई भाजपा नेताओं को भी पहुंचने में देर हो गई। उप मुख्यमंत्री इमरजेंसी से निकल रहे थे, तब कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल अस्पताल पहुंचे। कई नेता निरीक्षण के दौरान अस्पताल ही नहीं पहुंच सके। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के आनंदपुरी स्थित आवास पर भी डिप्टी सीएम का अभिनंदन किया गया। 

पाठक ने कहा कि अस्पताल के हर मुद्दे पर नजर
महिला अस्पताल में महिलाओं की मौत के मामले में डिप्टी सीएम से किए गए सवाल पर कहा कि हर बिंदु पर सरकार की नजर है। डीएम और सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी मामले हैं, उन्हें दिखवाया जा रहा है।

आरक्षण के लिए दिया मांगपत्र
अखिल भारतीय कश्यप महासंघ ने आरक्षण की मांग के लिए नगर अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप के नेतृत्व में मांगपत्र सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here