राज्य का विकास सरकार की प्राथमिकता: धामी

‘राज्य के कोने-कोने तक विकास करना हमारी प्राथमिकता है और पलायन रोकने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है।’ ये बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुराज दिवस पर पूर्णागिरि मार्ग स्थित उचौलीगोठ गांव में आयोजित चौपाल में कहीं। चौपाल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निवारण के आदेश भी दिए। 

उचौलीगोठ पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। चौपाल में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से सीएम धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया था।

अब पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार इसे संवारने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि पीएमजीएसवाई की शुरुआत भी अटल जी ने की। इसके तहत राज्य में सड़कों का जाल बिछा है। हमारा संकल्प उत्तराखंड राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। सीएम के समक्ष सिंचाई के लिए गूल, अर्थिक सहायता समेत 53 समस्याएं उठीं। 

ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल हो समाधान 
चौपाल में पहुंचे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उचौलीगोठ चौपाल में पहुंचे सीएम के समक्ष अर्थिक सहायता, चिकित्सा, सुविधा को बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती आदि 53 समस्याएं उठीं। दिव्यांग ग्रामीण माधो सिंह ने आर्थिक सहायता की मांग की। पूर्णागिरि क्षेत्र में पूर्व की भांति अस्थायी दुकानें लगाने, गैंडाख्याली के ग्रामीणों ने शारदा नदी से हो रहा भूकटाव रोकने की मांग की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री पूरन सिंह महरा ने संचालन किया। चौपाल में प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ आरएस रावत, एसडीएम सुंदर सिंह, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, हयात सिंह माहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन रावत, ग्राम प्रधान पूजा महर, धर्म जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह महर, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी आदि थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here