पंजाब: 10 किलो हेरोइन के साथ पुलिस ने दो तस्कर दबोचे

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह के दो किंगपिन को गिरफ्तार कर 10 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने उनके कब्जे से अमेरिकी निर्मित अत्याधुनिक ड्रोन बरामद किया है। ड्रोन में डीजेआई सीरीज का इन्फ्रारेड बेस्ड नाइट विजन कैमरा भी लगा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस अब तक का यह बड़ा गिरोह है। उन्होंने कहा कि अमृतसर देहात पुलिस ने पिछले एक माह में पांच ड्रोन बरामद किए हैं।

डीजीपी ने बताया कि एसएसपी स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में तस्करों के खिलाफ पांच माह से अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार तस्करों की पहचान घरिंडा थानाक्षेत्र निवासी दलबीर सिंह और जगदीश सिंह के रूप में की है। गिरोह के सदस्य पिछले तीन वर्षों से लगातार पड़ोसी राज्यों में नशा तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। 

गौरव यादव ने बताया कि एसएसपी स्वप्न शर्मा ने इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये लोग सीमा पार से हेरोइन मंगवाकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भेज रहे हैं। इनके कब्जे से 20 लाख रुपये की कीमत का अमेरिका निर्मित ड्रोन मिला है। यह ड्रोन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और इन्फ्रारेड बेस्ड नाइट विजन कैमरा लगा है।
 
एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि दोनों तस्कर नए ढंग से हेरोइन की तस्करी कर गिरफ्तारी से बचते रहे हैं। इनका जाल पड़ोसी राज्यों में फैला है और पूछताछ के दौरान नशा तस्करी करने वाली कई बड़ी मछलियों की पहचान की गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें दिल्ली और हरियाणा समेत अन्य राज्यों के 12 लोकेशनों पर दबिश दे रही हैं। बड़ी मछलियों की गिरफ्तारी के बाद नशे की और खेप बरामद होने की उम्मीद है। एसएसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ घरिंडा थाने में केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

एक माह में पांच ड्रोन बरामद
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि देहात पुलिस ने एक माह में पांच ड्रोनों को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। 29 नवंबर को तरनतारन के खेमकरण की बीओपी हरभजन पोस्ट से हैक्साकॉप्टर और 6.8 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। 30 नवंबर को तरनतारन के खालड़ा में गांव तारा सिंह से एक टूटा ड्रोन मिला था। दो दिसंबर को तरनतारन के ही खेमकरण इलाके से हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5.6 किलो हेरोइन मिली थी। चार दिसंबर को तरनतारन में बीओपी कालिया से एक क्वाडकॉप्टर और 3.06 किलो हेरोइन बरामद की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here