समूह-ग भर्ती में इंटरव्यू खत्म करने के फैसले पर धामी कैबिनेट की मुहर

लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं में साक्षात्कार नहीं होंगे। बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए नियमावली बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी में एक रैली में समूह ‘ग’ परीक्षाओं में साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने पीसीएस एवं अन्य उच्च पद के लिए साक्षात्कार के अंकों का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रखे जाने का एलान किया था। घोषणा के अनुसार साक्षात्कार में 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक नंबर देने पर स्पष्टीकरण लेने का प्रावधान भी किया जाएगा।

शासनादेश नहीं हो पाया प्रभावी

बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री की इस घोषणा की जानकारी दी गई। साथ ही इसके लिए नियमावली बनाने का फैसला लिया गया। राज्य में समूह ग के पद पर साक्षात्कार की व्यवस्था जनरल खंडूड़ी की सरकार के समय से खत्म है।

इसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। लेकिन कई विभागों में अलग-अलग सेवा नियमावलियां होने की वजह से यह शासनादेश प्रभावी नहीं हो पाया। अब नियमावली बन जाने के बाद साक्षात्कार खत्म करने की व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here