रामपुर में डायरिया का प्रकोप, एक बेड पर हो रहा दो-दो मरीजों का उपचार

रामपुर जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में सोमवार को 35 डायरिया के मरीजों को भर्ती कराया गया। अस्पताल में दो दिन में डायरिया के 83 मरीज भर्ती हो चुके हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से जिला अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं। एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

35 मरीजों को छुट्टी देेने के बाद भी अब भी 48 मरीज भर्ती हैं। तापमान बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 800 लोग पहुंचे। इनमें उल्टी, दस्त, जुकाम और बुखार के मरीज ज्यादा हैं। वहीं रविवार को अस्पताल में डायरिया के 48 मरीज भर्ती थे।

जिनमें से 35 को छुट्टी दे गई। वहीं सोमवार को 35 और मरीज भर्ती किए गए। अब भी जिला अस्पताल में 48 मरीज भर्ती हैं। दो दिन में जिला अस्पताल में 83 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। पुराने डेंगू वार्डों में डायरिया के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

सीएमएस डॉ. एचके मित्रा का कहना है कि गर्मी बढ़ने की वजह से डायरिया के मरीजों में इजाफा हुआ है। मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here