जामयांग सेरिंग नामग्याल का कटा टिकट, भाजपा ने लद्दाख से नए चेहरे पर खेला दांव

भारतीय जनता पार्टी ने लद्दाख लोकसभा सीट से सिटिंग सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. यहां से भाजपा ने ताशी ग्यालसन पर दांव खेला है, जो पहली बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. ताशी ग्यालसन स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष और सह मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की 14 वीं सूची जारी की. इसमें भाजपा ने लद्दाख से ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की ओर से उनके नाम पर मुहर लगाई गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई.

कौन हैं ताशी ग्यालसन

ताशी ग्यालसन भाजपा से लंबे समय से जुडे हैं, हालांकि वह पहली बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वर्तमान में उनके पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा है औ वह हिल डेवलपमेंट काउंसिलग के कार्यकारी पार्षद है. इसके अलावा ताशी पेशे से वकील भी हैं. यहां उनका मुकाबला इंडिया अलायंस के उम्मीदवार नवांग रिगजिन जोरा से हैं, जो कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं.

लद्दाख का चर्चित चेहरा हैं ताशी ग्यालसन

ताशी ग्यालसन लद्दाख का चर्चित चेहरा हैं, वह लगातार सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. हाल ही में वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने थाईलैंड से भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के अवशेष लेकर लौटे दल को लीड किया था. यह अवशेष भारत से ही साझा विरासत अभियान के तहत थाईलैंड गए थे. वहां उन्हें प्रदर्शनी में रखा गया था. इसके बाद वायुसेना के विशेष विमान से इन्हें भारत वापस लाया गया था.

20 मई को होगी लद्दाख में वोटिंग

लद्दाख में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई रखी गई है, जबकि उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का मौका 6 मई तक दिया जाएगा. 18 मई की शाम तक उम्मीदवारों को प्रचार करने का मौका दिया जाएगा. इसीलिए यहां भाजपा नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. लद्दाख में वोटरों की संख्या तकरीबन तीन लाख है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here