अमित शाह और जेपी नड्डा से सीएम योगी की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुई तेज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार को दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर तेज हो गई है। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि दीपावली से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मऊ के घोसी से चुनाव हारे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सहित कुछ अन्य चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के तिजारा (अलवर) में भाजपा उम्मीदवार बालकनाथ के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों को साधने के लिए मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। वहीं ओमप्रकाश राजभर को भी मंत्री बनाया जाएगा। घोसी विधानसभा उप चुनाव हारे दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है। हालांकि पार्टी का एक वर्ग चुनाव हारने के बाद चौहान को मंत्री बनाने से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि इससे पार्टी काडर में गलत संदेश जाएगा।

उधर, सूत्रों का कहना है कि बैठक में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सीएम योगी की रैलियों, सभा और रोड के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई है। चारों प्रदेशों से सीएम योगी के चुनावी दौरों की मांग है। चुनावी प्रदेशों से प्रस्ताव केंद्रीय कार्यालय को भेजा गया है। केंद्रीय कार्यालय सीएम योगी के कार्यक्रम तय करेगा। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात में प्रदेश लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी बात हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here