बागपत: पथराव के बाद पलड़ा में लगे ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर

बागपत जनपद में दोघट थानाक्षेत्र के पलड़ा गांव में दीवार के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए पथराव के मामले में एक पक्ष ने ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर लगा दिये हैं। साथ ही प्रधान पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया।

पलड़ा गांव में दीवार के विवाद में साजिद और जामिन पक्ष के बीच कहासुनी के बाद जमकर पथराव हो गया था। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।इसके बाद बुधवार को जाहिद के परिवार ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ’ है के पोस्टर लगा दिए और पलायन करने की चेतावनी दी। साथ ही घर के अंदर से सामान निकालकर बाहर रख दिया।

जाहिद ने बताया कि उनके प्लॉट पर कब्जा कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी शिकायत देने के बाद भी अधिकारियों ने नहीं सुनी। उन्होंने प्रधान से खतरा जताते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

उधर, ग्राम प्रधान रहीसू का कहना है कि गांव की राजनीति में उन पर गलत आरोप लगाये गए हैं। रास्ता खुलवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम गांव में आई थी। इस मामले में थाना प्रभारी सोनवीर सिंह का कहना है कि पुलिस के सामने पथराव होने पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मकान बिकाऊ है के पोस्ट लगाने का मामला जानकारी में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here