खतौली थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसएसपी ने दिए निर्देश

मुजफ्फनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से थाना खतौली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, इसका आशय यह है कि लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से ले। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।

थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमे मौके पर एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। पुलिस, राजस्व टीम को हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए थाना दिवस के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नही होनी चाहिए। रोस्टर के अनुसार लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, एसडीएम खतौली, थाना अध्यक्ष खतौली, अपर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here