डाॅक्टर्स का अलर्ट:कोरोना से राहत; 202 दिन बाद जिले में सिर्फ 1 संक्रमित की पुष्टि स्कूलों में सैंपलिंग शुरू, रोज होंगे 647 स्टाफ, विद्यार्थियों के टेस्ट

कोरोना संक्रमितों में सोमवार को एक मरीज की पुष्टि हुई है, ऐसा 202 दिन बाद हुआ है। राहत की बात यह भी है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 63153 पर पहुंच गई है। फिलहाल जिले में 59 एक्टिव मरीज हैं। डाॅक्टर्स का कहना है कि लोगों को अपना ध्यान रखना होगा, क्योंकि जो संक्रमित मरीज अस्पतालों में दाखिल हो रहे हैं, उनमें कोरोना की इंफेक्शन पाई जा रही है।

इस कारण उनके फेफड़ों में संक्रमण का स्तर ज्यादा देखने को मिली है। हालांकि मरीज पहले के मुकाबले इस समय तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं, लेकिन इंफेक्शन पहले की तरह ही। जबकि इलाज में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन हाई स्टेरॉयड के बिना ही मरीजों को रिकवर भी किया जा रहा है।

बता दें कि सोमवार तक जिले में कोरोनावायरस के इलाज के दौरान 1490 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 14 लाख 67 हजार से ज्यादा संदिग्ध लोगों को कोरोनावायरस के टेस्ट हो चुके हैं, जबकि 13 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है।

सरकार के डीईओज को आदेश

स्कूलों को ई-पंजाब पोर्टल पर हर रोज देनी होगी संक्रमितों की सूचना
राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के बाद कोविड से बचाव के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। समूह जिला शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्रिंसिपल्स को हिदायत जारी की गई थी। वहीं, स्कूलों को खोले रखने के िलए जरूरी है कि विद्यार्थियों और स्टाफ में रोज सैंपलिंग करवाई जाए।

फैसला लिया गया है कि प्रदेश के समूह स्कूलों में रोज 10000 सैंपल लिए जाएंगे। स्टूडेंट्स के हिसाब से टारगेट होगा। इसके तहत जालंधर से रोज 647 सैंपल लिए जाएंगे। इस संबंध में सरकार की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें जारी करते हुए कहा गया है कि समूह जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जिले के कोविड नोडल अफसरों के साथ मिलकर इसके लिए योजना बनाएंगे।

इसके साथ ही कोविड-19 के टेस्ट, वैक्सीनेशन, कोविड पॉजिटिव स्टाफ और विद्यार्थियों की पूरी सूचना ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। वहीं सरकारी, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट एडिड और प्राइवेट स्कूलों में कोविड-19 के जारी जरूरी हिदायतों का पालन करने के लिए जागरूक करने के निर्देश भी जारी दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदर पाल सिंह का कहना है कि जिले के स्कूलों में सेहत विभाग की टीम ने सैंपलिंग शुरू कर दी है। अगर किसी स्कूल में कोविड संबंधी कोई सूचना मिली तो तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here