डोडा:सुरक्षा बलों ने चीनी पिस्टल के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया

सुरक्षा बलों ने चीनी पिस्टल के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन के साथ संपर्क में था। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।


डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठाठरी में सेना, एसएसबी और पुलिस ने एक नाका लगाया हुआ था। उन्हें आतंकी गतिविधियों की एक विशेष सूचना मिली थी, जिसके कारण शनिवार की शाम को वाहनों और यात्रियों की गहन तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक तलाशी के डर से वहां से भागने का प्रयास करते हुए पाया गया। लेकिन, सुरक्षा बलों ने उसे धर दबोचा।
तलाशी के दौरान युवक से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ कारतूस बरामद हुए। उसे गिरफ्तार कर ठाठरी थाने लाया गया, जहां शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह डोडा के ही एक आतंकी मोहम्मद अमीन उर्फ मुजम्मिल उर्फ हारुन उर्फ उमर के साथ संपर्क में था। यह आतंकी मौजूदा समय में पाकिस्तान में रह रहा है। इसके ही निर्देशों पर वह वारदातों को अंजाम देता है।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ ठाठरी थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक की पहचान आदिल इकबाल भट्ट निवासी सजान डोडा के रूप में हुई है। डोडा को आतंकवाद मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है। फिर भी पाकिस्तान में बैठे आतंकी यहां के युवकों को बहकाने और यहां पर दोबारा आतंकवाद को जिंदा करने के प्रयासों में लगे रहते हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों ने अब तक स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here