डीएसपी हत्याकांड: कानून व्यवस्था की स्थिति का जनाजा निकल चुका है- हुड्डा

हरियाणा के मेवात में अवैध खनन को रोकने के लिए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की माफियाओं ने डंपर से रौंदकर हत्या कर दी है। इसके बाद से हरियाणा की राजनीति गर्म होती दिखाई दे रही है। इस मामले को लेकर विपक्ष अब भाजपा सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगा दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा रही है। विधायकों को धमकी दी जा रही है, आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा।

हुड्डा ने दावा किया कि जनता का विश्वास उठता जा रहा है। सरकार को तुरंत ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे जनता का विश्वास कायम हो। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति का जनाजा निकल चुका है। हरियाणा की सरकार विफल हो गई है। कहीं खनन माफिया तो कहीं संगठित गैंगस्टर घूम रहे हैं। पिछले 10 दिनों में 5 विधायकों को जान से मारने की धमकी दी गई है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही। दूसरी ओर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि मैंने सख़्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के ज़िलों की फोर्स बुलानी पड़े। हम पूरी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा के साउथ रेंज के आईजीपी रवि किरण ने बताया कि DSPसुरेंद्र सिंह बिश्नोई साहब को अवैध खनन की सूचना मिली थी। वे यहां घटनास्थल पर चेकिंग के लिए आए। उसी दौरान एक डम्पर पीछे से आया और उनको टक्कर मारता हुआ निकल गया। डम्पर में 3-4 लोग बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारियों के मुताबिक, डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here