मेरठ: अज्जू कबाड़ी की सोतीगंज और पटेलनगर स्थित करोड़ों की संपत्ति जब्त

मेरठ में मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोतीगंज के शातिर अज्जू कबाड़ी की सोतीगंज और पटेलनगर स्थित करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस-फोर्स मौजूद रहा।  

मेरठ में सोतीगंज के शातिर कबाड़ी अज्जू की करोड़ों रुपये की संपत्ति को मंगलवार को कुर्क कर लिया गया है। कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही है। इससे पहले भी मेरठ पुलिस सोतीगंज के कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है।

यह कैंट एएसपी चंद्रकांत मीणा और एएसपी विवेक यादव पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को सोतीगंज पहुंचे और अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू की अवैध रूप से कमाई संपत्ति को कुर्क किया। उन्होंने 14-ए के तहत अज्जू की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। 

एएसपी ने बताया कि अज्जू की करोड़ों रुपये की संपत्ति है। पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि संपत्ति की कितनी कीमत है।

पुलिस का कहना है कि सोतीगंज में चोरी के वाहन जिसने भी काटे हैं, उन सबके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। चोरी और लूट के वाहन काटकर अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति गैंगस्टर 14-ए के तहत कुर्क की जाएगी। एसएसपी रोहित साजवाण का कहना है कि सभी आरोपी कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here