दिल्ली एनसीआर में चली धुल भरी आंधियां, रोकी गई फ्लाइट्स

दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा में मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की सूचना के मुताबिक दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा के सटे इलाकों में धूल भरी आंधी चली. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 20 से  60 किमी/घंटा रही. इस अलर्ट के मद्देनजर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने भी अपनी सभी उड़ानों को रोक दिया था. हालांकि बारिश के बाद उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं खराब मौसम के कारण छह उड़ानों I5 560, EK 514, 6E 2103, 6E 5177, 6E 2193 और 6E 5361 को डायवर्ट कर दिया गया है.

इन इलाकों में आई आंधी

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ इलाकों और आस-पास के क्षेत्रों करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, झज्जर, फारुखनगर, रेवाड़ी, नूंह (हरियाणा) नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर (यूपी) में 30-40 किमी / घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here