EC ने दिया CM ममता की चिट्ठी का जवाब, कहा- नंदीग्राम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई

कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने रविवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की चिट्ठी पर जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि नंदीग्राम में मतदान के दौरान कोई बाधा नहीं आई थी। TMC का पोलिंग एजेंट बूथ पर आया ही नहीं। आयोग ने आगे कहा कि बूथ पर पोलिंग एजेंट को रोकने की बात पूरी तरफ गलत है। बूथ पर शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही थी। बूथ में तैनात BSF के जवानों ने गलत आरोप लगाए।

चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि, नंदीग्राम में मतदान केंद्रों पर सुबह 5.30 बजे पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था और सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई। आयोग ने यह भी कहा कि इस मॉक ड्रिल के दौरान सभी सियासी दलों के पोलिंग एजेंट मौजूद थे। चुनाव आयोग ने कहा कि यह साबित करने के लिए CCTV फुटेज मौजूद है कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

बता दें कि बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग एक अप्रैल को हुआ था। वोटिंग के दौरान ममता बयाल-2 स्थित सात नंबर बूथ में तक़रीबन दो घंटे तक रहीं थीं और वहीं से गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन किया था और मतदान में धांधली का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चुनाव कार्य में दखल देने का भी आरोप लगाया था। यहीं नहीं, सीएम ममता ने इस बाबत चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here