हेमंत सोरेन मामले में सद्दाम हुसैन को ईडी ने न्यायिक हिरासत में भेजा

रांची। Hemant Soren Land Scam Case: जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जमीन कारोबारी सद्दाम हुसैन को 12 दिनों तक रिमांड पर पूछताछ के बाद ईडी ने शनिवार को रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया। अदालत के आदेश पर ईडी ने सद्दाम हुसैन को न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया है।

सद्दाम हुसैन गत वर्ष 14 अप्रैल 2023 को सेना के उपयोग वाली भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद से ही वह जेल में था। उस वक्त बड़गाईं अंचल का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद भी पकड़ा गया था, जिसके आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे।

इसके बाद बड़गाईं अंचलाधिकारी के बयान पर भानु प्रताप प्रसाद के विरुद्ध एक जून 2023 को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

ईडी ने रांची के सदर थाने में भानु प्रताप प्रसाद के विरुद्ध दर्ज कांड में ईसीआइआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की तो पाया कि बरियातू की 8.86 एकड़ भुइहरी प्रकृति की भूमि को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हड़पने की कोशिश की।

ईडी ने हेमंत सोरेन के बाद इन्हें भी किया था गिरफ्तार

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। हेमंत सोरेन के बाद पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी सद्दाम हुसैन, अफसर अली को इस केस में भी ईडी ने गिरफ्तार किया।

सद्दाम हुसैन को इस केस में नौ अप्रैल को ईडी ने गिरफ्तार दिखाते हुए रिमांड पर लिया था, जिससे 12 दिनों तक पूछताछ हुई है।

मूल दस्तावेज में हेराफेरी करने में सद्दाम को थी विशेषज्ञता

12 दिनों तक पूछताछ के दौरान सद्दाम ने ईडी को बताया है कि हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लाट का जाली दस्तावेज उसने अपने सहयोगी अफसर अली, झामुमो नेता अंतु तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय आदि के साथ मिलकर तैयार किया।

इसमें रुपयों के लेन-देन भी हुए और सद्दाम ने किसको कितनी राशि का भुगतान किया, इसके बारे में भी ईडी को जानकारी मिल गई है। अब ईडी एक-एक कर सबको समन करेगी और पूछताछ के लिए बुलाएगी।

वर्तमान में पांच आरोपित हैं रिमांड पर

वर्तमान में ईडी की रिमांड पर पांच अन्य आरोपित हैं, जिनसे 22 अप्रैल तक पूछताछ होनी है। इन आरोपितों में झामुमो नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी विपिन सिंह, अफसर अली, प्रियरंजन सहाय व इरशाद शामिल हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े केस में इन सभी को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ जारी है।

दूसरे समन पर भी ईडी के सामने नहीं पहुंचे शेखर कुशवाहा

ईडी के दूसरे समन पर भी जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा शनिवार को ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए। ईडी ने उन्हें समन कर पत्नी सहित ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में बुलाया था। उन्होंने ईडी के सामने उपस्थित नहीं होने के पीछे के कारणों को भी नहीं बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here