नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) अब साल में दो बार संपन्न होगी। पहले यह परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाती थी, लेकिन अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे वर्ष में दो बार कराने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करना और मरीजों को निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
यह बदलाव एम्स और मंत्रालय की दीर्घकालिक योजना के अनुरूप है। NORCET 2025 का आयोजन एम्स, नई दिल्ली द्वारा देशभर के सभी एम्स संस्थानों के लिए किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित नए एम्स सहित मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अन्य केंद्रीय अस्पताल भी शामिल रहे।
NORCET परीक्षा: क्या है और कौन दे सकता है?
NORCET (नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा है। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य या केंद्रीय नर्सिंग परिषद में होना चाहिए। आयुसीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
NORCET 2025: परीक्षा का आयोजन
इस वर्ष NORCET की प्रारंभिक परीक्षा 12 अप्रैल को और मुख्य परीक्षा 2 मई को आयोजित की गई। केवल प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिला। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई थी।