यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा कार्यक्रम जारी; यहां पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईईएस/ आईएसएस) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, आईईएस/ आईएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं । 

शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सीएमएस की परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में, सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, उम्मीदवार जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स (पेपर 1) परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली के दौरान, दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक, उम्मीदवार सर्जरी/स्त्री रोग और प्रसूति/निवारक और सामाजिक चिकित्सा (पेपर 2) परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईईएस/आईएसएससी) की परीक्षा का कार्यक्रम यहां पढ़ें-

परीक्षा तिथिविषयपरीक्षा का समय
21 जूनसामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक)दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
22 जूनसामान्य अर्थशास्त्र- I (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक
 सामान्य अर्थशास्त्र-II (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 सांख्यिकी – II (उद्देश्य)दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक
23 जूनसामान्य अर्थशास्त्र-III (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 सांख्यिकी-III (वर्णनात्मक)सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
 भारतीय अर्थशास्त्र (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 सांख्यिकी – IV (वर्णनात्मक)दोपहर 2:30 से शाम 5.30 बजे तक

UPSC IES/ ISS Exam Schedule 2024: कैसे करें परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।
  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here