सरकारी नौकरियों के लिए ‘तलाक’ ले रही महिलाएं, आरएसएसबी की रिजल्ट में शादी का स्टेट्स बताने की तैयारी

देश में युवा आबादी बढ़ी है, लेकिन सरकारी नौकरियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इसका परिणाम यह हुआ है कि सरकारी नौकरी की प्रतिस्पर्धा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कई युवा लंबी अवधि तक तैयारी में लगे रहते हैं, तो वहीं कुछ राज्यों में पेपर लीक जैसे मामले भी सामने आते रहे हैं। राजस्थान में इस प्रतिस्पर्धा का नया आयाम सामने आया है, जहां कुछ महिलाएं सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी तलाक तक लेने लगी हैं।

इसे देखते हुए राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अब नई तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड योजना बना रहा है कि भविष्य में रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों का शादी का स्टेटस भी जारी किया जाएगा।

फर्जी तलाक और 2% आरक्षण का मामला

RSSB की भर्तियों में तलाकशुदा महिलाओं के लिए 2% सीटें आरक्षित हैं। इस कोटे का फायदा पाने के लिए कुछ महिलाएं फर्जी शादी करने के बाद तलाक का दावा कर रही हैं। RSSB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस तरह के फर्जी तलाक के मामले बोर्ड के ध्यान में आए हैं।

शिकायतें और जांच

RSSB को अब तक 25 शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच चल रही है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा था कि तलाक कोटे में आवेदन कम आते हैं और कटऑफ भी कम रहती है। ऐसे में फर्जी तलाक के माध्यम से आवेदन करने की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं।

रिजल्ट में शादी का स्टेटस भी होगा शामिल

RSSB अब रिजल्ट में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, कैटेगरी और सब-कैटेगरी के साथ-साथ शादी का स्टेटस और कोटे के अनुसार आवेदन की जानकारी भी शामिल करने की योजना बना रहा है। इसके पीछे उद्देश्य फर्जी EWS, तलाक, स्पोर्ट्स और PH उम्मीदवारों की पहचान करना और पारदर्शिता बढ़ाना है।

अलोक राज ने सोशल साइट एक्स पर एक पोल कर अभ्यर्थियों से पूछा था कि क्या रिजल्ट में ये अतिरिक्त विवरण जारी किया जाना चाहिए। इस पर 88.3% लोगों ने सहमति जताई। माना जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट में यह बदलाव लागू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here