हिमाचल में भारी बारिश का असर: भाखड़ा बांध का जलस्तर 1675 फीट पहुंचा

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच भाखड़ा डैम की गोबिंद सागर झील के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बीबीएमबी मैनेजमेंट ने डैम का जलस्तर 1671 फीट पहुंचने पर फ्लड गेट टेस्टिंग के नाम पर एक-एक फीट खोले थे। अब गेट एक फीट और खोल दिए गए हैं।

भाखड़ा डैम में सोमवार सुबह 10 बजे एक लाख 9834 क्यूसेक पानी की आमद के साथ ही डैम का जलस्तर 1675 फीट तक पहुंच गया। यह खतरे के निशान से मात्र पांच फीट कम है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फ्लड गेटों के अलावा टरवाइनों के माध्यम से 46827 क्यूसेक पानी अलग से छोड़ा जा रहा। रविवार को नंगल डैम से सतलुज नदी में 19900 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इसे बढ़ाकर 28 हजार क्यूसेक कर दिया गया है। इससे सतलुज नदी उफान पर है और बाबा ऊधों मंदिर के नीचे सतलुज नदी किनारे बना मंदिर भी पानी की चपेट में आ चुका है।

पठानकोट: बारिश के कारण स्कूल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

पठानकोट में लगातार हो रही बारिश के कारण सरकारी सीनियर स्कूल कोट मट्टी स्कूल की चाहरदीवारी गिर गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। ब्लॉक समिति सदस्य बलकार पठानिया ने बताया कि उक्त क्षेत्र में तीन दिन से बारिश हो रही है। इसी कारण स्कूल के निकट से बहने वाले बरसाती नाले में पानी ओवरफ्लो है। पानी से ही पंचायती दीवार और स्कूल की चाहरदीवारी गिर गई है। हालांकि स्कूल भवन सुरक्षित है और बच्चों को भी वापस घर भेज दिया गया। जेसीबी से दीवार का मलबा उठाया जा रहा है। प्रशासनिक अिधकारी अभी तक जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here