निजी कार में EVM मिलने के मामले पर चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

असम में निजी कार में ईवीएम पाए जाने के बाद हुए हमले पर चुनाव आयोग ने आधिकारिक बयान जारी किया है. चुनाव आयोग ने इस मामले में 4 अधिकारियों को भी सस्पेंड किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि कार टूट गई थी और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली, जिसकी पहचान बाद में BJP कैंडिडेट के रूप में हुई.

जांच के दौरान पाया गया कि ईवीएम के साथ बीयू, सीयू और वीवीपीएटी शामिल थीं. मशीन को बिना किसी नुकसान के सील के साथ बरकरार पाया गया. जिसके बाद सभी आइटम को स्टॉन्ग रूम में जमा करा दिया गया. एक मतदान अधिकारी कल गायब हो गया था, जिसकी छानबीन की जा रही थी, जिसके कारण मामले पर बयान जारी करने में देरी हुई.

चुनाव आयोग ने कहा है कि इस मामले में पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है. वहीं परिवहन प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर एक पीओ और अन्य तीन अधिकारियों को भी मामला प्रकाश में आने के बाद निलंबित किया गया है. ईवीएम सही सलामत पाई गई हैं, हालांकि इंदिरा एमवी स्कूल पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ऑब्जर्वर से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here