लीबिया में माफिया के चंगुल में फंसे 17 भारतीयों को दूतावास ने बचाया

लीबिया में माफिया के चंगुल और जेल में फंसे हरियाणा और पंजाब के 17 युवक 197 दिन बाद सोमवार को सकुशल घर लौट आए हैं। हालांकि इन 197 दिनों में एक दुखद घटना भी घटी, जिसमें डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब के युवक टोनी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। अभी उसका शव भारत नहीं पहुंचा है, जिसे भारत लाने के लिए उसके परिजन सरकार से गुहार लगा रहे हैं। दूसरी ओर घर लौटे युवकों के परिजनों में खुशी की लहर है।

जानकारी के अनुसार, युवकों को ट्यूनिशिया में भारतीय दूतावास की मदद से वाइट पासपोर्ट पर भारत लाया गया। ट्यूनिशिया में भारतीय दूतावास से रविवार सुबह परिजनों को युवकों के लौटने की सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन रात करीब आठ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। यहां पूरी जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद उनके परिजनों के हवाले किया गया।

सोमवार की सुबह युवक अपने घर पहुंचे तो परिजनों ने राहत की सांस ली। बता दें कि पिहोवा की पूजा कॉलोनी के एजेंट मदन लाल ने छह फरवरी को अमृतसर से हरियाणा-पंजाब के युवकों को इटली भेजने की बजाय दुबई फिर इजिप्ट और यहां से लीबिया भेज दिया था। यहां उनको माफिया ने बंधक बना लिया था।

जून में लीबिया की पुलिस ने माफिया के जवारा शहर में बने एक ठिकाने पर छापामारी कर युवकों को ट्रिपोली जेल में डाल दिया था। 13 जून को उनको अनजारा की जेल में भेजा गया था। उसके बाद 29 जुलाई को ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास की मदद से लीबिया सरकार से बातचीत करके 17 युवकों को जेल से छुड़ाया गया।

डॉन्कर समेत 17 युवक पहुंचे स्वदेश
लीबिया जेल से जिला कुरुक्षेत्र के चार युवक परमजीत सिंह निवासी रामगढ़ रोड, रोहित कुमार निवासी गुमथला गढू, अंकुर निवासी बड़ाम, राहुल शर्मा निवासी बाखली, जसबीर सिंह निवासी अमली जिला अंबाला, राहुल कुमार निवासी मधुबन जिला करनाल, डॉन्कर सुमित निवासी पानीपत और पंजाब के अनमोल सिंह, अजय, संदीप, अशाेक भारत पहुंचे। इसके अलावा चंदू सिंह, धर्मबीर सिंह, गुरदीप सिंह, रवि कुमार, सोमपाल, रघुवीर सिंह को भारत लाया गया।

हरियाणा के पांच युवक अभी फंसे
लीबिया में हरियाणा-पंजाब के पांच युवक अभी जेल में फंसे हुए हैं। सरकार और ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास लीबिया सरकार से बातचीत कर रही है। इन युवक में जींद का परवेश कुमार, कुरुक्षेत्र के धुराला का रोहित, कैथल के कैलरम का साहिल, कांगथली के मनप्रीत और मोहाली का सुखविंद्र शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here