भारत ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को दी मात, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को भारत ने 33 रनों से जीता. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. आयरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया है. जबाव में आयरलैंड की टीम 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. आयरलैंड के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए.

186 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई. प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पॉल स्टर्लिंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद उसी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लॉरकन टकर को अपना शिकार बनाया. टकर भी बिना खाता खोले चलते बने. इस तरह आयरलैंड को दूसरा झटका लगा. इसके बाद आयरलैंड को तीसरा झटका रवि बिश्नोई ने दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई. रवि बिश्नोई ने कर्टिस कैम्फर को अपना शिकार बनाया. एंड्रयू बालबर्नी ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. 

ऐसा रहा भारत की बल्लेबाजी

टीम इंडिया के लिए ऋतुराज ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं संजू सैमसन ने 40 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह और शिवम दूबे ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 185 रनों तक पहुंचाया. रिंकू सिंह 21 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. शिवन दूबे 16 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. आयरलैंड के लिए बैरी मैक्कार्थी ने 2 विकेट चटकाए. क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट और मार्क अडायर को 1-1 सफलता मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here