​​​​​​​बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, पांच जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन और दो DRG का जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर के जंगलों में हुई है. तर्रेम के लिए 9 एम्बुलेंस मौके पर भेजे गए हैं. इसके अलावा बीजापुर 2 MI-17 हेलीकाप्टर पहुंचे हैं, जिनके जरिए घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ थम गई है. इस बीच घटनास्थल से तर्रेम थाना के लिए जवान रवाना हो गए हैं. STF, DRG, CRPF और कोबरा के करीब 400 जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे. नक्सलियों के बटालियन कमांडर हिड़मा के टीम के साथ एनकाउंटर की बात सामने आए रही है. घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी को किया गया और रवाना किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. झीरम हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा सिलगेर गांव का ही रहने वाला है.

इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी बताया था कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है. तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है तथा क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है. घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here