श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नौहट्टा इलाके के रेडपोरा पार्क के पास आतंकियों के खिलाफ अभियान के दौरान घायल हुए जवान सरफराज सोमवार को शहीद हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने सरफराज के शहीद होने की पुष्टि की है।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजोरी व श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें रामबन के बटोत निवासी जवान सरफराज अहमद घायल हो गए थे। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बरामद हुई थी एके-47

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार आतंकियों ने नौहट्टा इलाके के रेडपोरा पार्क के पास सुरक्षा बलों की पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस दौरान सतर्क जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकी घनी बस्ती में भाग निकले। पुलिस ने बताया कि मौके से एक मोटरसाइकिल और एक एके 47 बरामद हुई थी।

राजोरी में बुद्धल के तरगायी इलाके में भी सेना और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान रविवार शाम करीब 8 बजे सुजान के जंगली इलाके में आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जबरदस्त फायरिंग की।

सुजान के पास ही है लश्कर कमांडर तालिब शाह का घर

पिछले महीने पकड़े गए लश्कर कमांडर तालिब हुसैन शाह का घर सुजान के जंगल से कुछ ही दूरी पर है। कंडी के दराज निवासी तालिब कंडी बुद्धल में आतंकवाद को जिंदा करने में लगा था। तालिब सुजान के जंगल क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुजान के जंगल में छिपकर फायरिंग कर रहे आतंकी भी तालिब के आतंकी नेटवर्क का हिस्सा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here