कोचिंग संचालिका से दुष्कर्म के मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार

पुलिस को शिकायत दी थी, जहां से जीरो रिपोर्ट दर्ज होकर गोगुंदा थाने भेजी गई। मुंबई के खारघर क्षेत्र की महिला, जो वहां इंजीनियरिंग कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालन करती है का वेबसाइट के जरिए उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर तीन निवासी नीरज मारोठिया से संपर्क हुआ था।

नीरज उदयपुर में पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर प्रोफेसर सेवारत है। तलाकशुदा पीड़िता को प्रोफेसर नीरज ने शादी का प्रस्ताव दिया और उनके बुलावे पर वह नौ जुलाई को उदयपुर आ गई। नीरज उसे गोगुंदा क्षेत्र के बरौलिया रिसॉर्ट में लेकर गया। पीड़िता का आरोप है कि नीरज ने उसके कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे वह बेसुध हो गई और इसी का फायदा उठाकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यहां रहते हुए उसने इसकी शिकायत अपनी सुरक्षा के चलते नहीं किया और जब वह मुंबई पहुंची तो उसने वहां पुलिस को उसके साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। जहां से जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज होकर उदयपुर की गोगुंदा थाने पहुंची और यहां मामला दर्ज किया गया। गोगुंदा थाना पुलिस ने सोमवार को प्रोफेसर नीरज को हिरणमगरी सेक्टर तीन से गिरफ्तार कर लिया।  

इधर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दो घटनाएं सामने आई हैं। दोनों घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना अलवर जिले में सामने आई। यहां 16 साल की एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपितों ने पीड़ता का अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया गया। आरोपितों ने पीड़िता से कई बार रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी पीड़िता का अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर बड़ौदा मेव पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here