विशाल पांडे की हरकत पर भड़के अरमान मलिक, सबके सामने जड़ दिया थप्पड़

बिग बॉस ओटीटी 3 का ये सीजन लोगों को काफी बोरिंग लग रहा था. शो में दो पत्नियों के साथ एंट्री करने वाले अरमान मलिक के अलावा किसी और कंटेस्टेंट में लोग कम ही इंट्रस्ट दिखा रहे थे. लेकिन अब मामला गर्म होता जा रहा है. घर में लड़ाई झगड़े तो हो रहे थे, लेकिन अब मामला हाथा पाई तक पहुंच गया है. अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ तक जड़ दिया है. ऐसे में इस हफ्ते वीकेंड का वार में अनिल कपूर अरमान और विशाल पांडे के इस झगड़े पर दोनों की क्लास लगाते दिखने वाले हैं.

दरअसल शो का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विशाल पांडे और लवकेश कटारिया एक साथ बैठे दिखे थे. इस दौरान विशाल कृतिका मलिक की तारीफ करते हैं. वो कृतिका से कहते हैं, “मेकअप के बिना ज्यादा अच्छी लगती हो भाभी. सही बोल रहा हूं. मेकअप के बिना ज्यादा अच्छी लगती हो आप.” इसके बाद विशाल लव से कहते हैं, “एक चीज़ के लिए गुनहगार हूं मैं. बता नहीं सकता.” फिर लव के कानों में वो कहते हैं, “भाभी सुंदर लगती है. बस अच्छी वे (नीयत) में बोल रहा हूं.”

भड़के अरमान मलिक

अब इस मामले पर अरमान मलिक भड़कते नज़र आए हैं और उन्होंने विशाल पांडे पर हाथ भी उठा दिया है. जियो सिनेमा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अरमान कहते हैं, “तेरी आदत अभी से ऐसी है या पहले भी ऐसी थी.” इस पर विशाल कहते हैं, “मैंने उस वे में नहीं बोला था.” अरमान जवाब देते हैं, “तू तो बोलता ही नहीं है. तू तो बहुत दूध का धुला है. आज ये मेरे घरवालों के लिए बोला है, कल ये तेरे घरवालों के लिए बोलेगा.”

सभी घरवालों के सामने बातचीत हो रही होती है और बहस के बीच अचानक वहां झगड़ा हो जाता है और अरमान मलिक विशाल को थप्पड़ जड़ देते हैं. इसके बाद विशाल कहते हैं, “मारा कैसे?” घर में हंगामा शुरू हो जाता है. इस वीडियो से साफ है कि घर में खूब हंगामा होता दिखेगा और अनिल कपूर कंटेस्टेंट की एक एक गलती का पर्दाफाश करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here