बिश्नोई समाज ने फूंका सलमान खान और सलीम खान का पुतला, बोले- ‘गलत बयान नहीं होगा बर्दाशत’

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान का मामला और भी बढ़ता जा रहा है। इस गैंग द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद से ही स्थिति और खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने तो अपने लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी विदेश से मंगवाई है। इसके अलावा उनके पिता भी लगातार सलमान खान का बचाव कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के बचाव में कुछ ऐसा कहा कि बिश्नोई समाज उनसे नाराज हो गया। उन्होंने सलमान खान और सलीम खान के पुतले बनाकर फूंक दिए हैं। साथ ही अभिनेता को चेतावनी भी दी है।

Bishnoi community burnt the effigy of Salman Khan Salim Khan said wrong statements will not be tolerated

सलीम खान ने सलमान को निर्दोष बताया
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सलीम खान ने सलमान को बेगुनाह बताया था। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कोई गुनाह किया है, आपने देखा है? आपको मालूम है? जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी यूज नहीं की। सलीम खान ने कहा, सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस समय, उस जगह पर। उसको नहीं शौक जानवर मारने का, वो जानवर से मोहब्बत करता है। 

Bishnoi community burnt the effigy of Salman Khan Salim Khan said wrong statements will not be tolerated

बिश्नोई समाज हुआ नाराज 
सलीम खान के बयान के बाद से ही बिश्नोई समाज उनसे नाराज हो गया है। उनका कहना है कि सलीम खान गुमराह कर रहे हैं। वह सलमान को बेकसूर बता रहे हैं। जबकि उन्होंने ही काले हिरण को मारा है। बिश्नोई समाज के लिए काला हिरण उनके बच्चे के समान होता है इसलिए वह काले हिरण को मारने की बात को कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने कहा, जब तक सलमान खान इसके लिए माफी नहीं मांगते बिश्नाई समाज उन्हें दोषी मानता रहेगा। 

Bishnoi community burnt the effigy of Salman Khan Salim Khan said wrong statements will not be tolerated

फूंक डाला सलमान और सलीम खान का पुतला
सलीम खान के बयान से नाराज होकर बिश्नाई समाज के लोगों ने शनिवार को जयपुर में जमा होकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सलीम खान और सलमान खान के पुतले बनाकर भी फूंकें। इस घटना के बाद से सलमान और सलीम खान की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here