प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं. आज यानी शुक्रवार को दोनों ने शादी की. पिछले कई दिनों से दोनों की शादी की रस्में चल रही थीं. प्रियंका भी भाई की शादी को लेकर इंडिया आई हुई हैं.
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्धार्थ और नीलम एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया, जिसमें प्रियंका अपनी भाभी को स्टेज पर ले जाती दिख रही हैं.
डांस करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा
लाल जोड़े में नीलम काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक दूसरे वीडियो में प्रियंका अपने भाई के साथ वेडिंग वेन्यू पर एंट्री करती नजर आ रही हैं. भाई की शादी की खुशी प्रियंका के चेहरे पर साफ दिख रही है. वो काफी एंजॉय करती दिख रही हैं और डांस कर रही हैं. इससे पहले भी उनके कई डांस वीडियोज सामने आए थे.
प्रियंका चोपड़ा की कजन परिणीति चोपड़ा भी शादी में शामिल हुई हैं. वो वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं हो पाई थीं, लेकिन आज वो महफिल का हिस्सा बनीं. नीता अंबानी भी अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ शादी में शामिल हुईं.
पिछले साल हुई थी रोका सेरेमनी
पिछले साल दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी. उस दौरान की तस्वीरें चर्चा में रही थीं. अब हमेशा-हमेशा के लिए दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं. सिद्धार्थ और नीलम ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं. हालांकि, ये वीडियो छाए हुए हैं. फैंस वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों को मुबारकबाद दे रहे हैं.