रणबीर कपूर ने बताया पीएम के साथ पहली मुलाकात का किस्सा

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तित्व काफी प्रभावी है, जो लोगों को आकर्षित करता है। रणबीर ने कहा कि जब पीएम चलकर आते हैं तो उनके व्यक्तित्व में एक मैग्रनेटिक चॉर्म झलकता है, जो हर कोई महसूस कर सकता है। साथ ही रणबीर ने पीएम के वक्तृत्व कौशल यानी बोलने की कला की भी प्रशंसा की।

राजनीति से जुड़े सवाल पर दिया जवाब

एक पॉडकास्ट के दौरान राजनीति से जुड़ा सवाल पुछे जाने पर रणबीर कपूर ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक यादगार मुलाकात से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए ये बातें कही। पॉडकास्ट में रणबीर कपूर से पूछा गया कि वह राजनीति को लेकर क्या सोचते हैं, जिस पर जवाब देते हुए रणबीर ने कहा, ‘मैं वास्तव में ज्यादा नहीं सोचता, लेकिन मुझे पता है कि जब मैं प्रधानमंत्री से मिला था, तो कुछ युवा एक्टर और निर्देशक, हम सभी चार या पांच साल पहले उनसे मिलने गए थे। बेशक आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं कि वह कैसे बात करते हैं, लेकिन मुझे वह क्षण याद है, जब हम बैठे थे और वह अंदर आए।’

रणबीर ने कहा, ‘प्रवेश करते ही उनके अंदर एक मैग्नेटिक चॉर्म था था और वह आए और उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी व्यक्तिगत बात की।’ रणबीर ने बताया कि कैसे पीएम ने उनसे उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और बाकी लोगों से भी व्यक्तिगत बातें कीं।

‘PM ने सबकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें कीं’

उन्होंने कहा, ‘जैसे मेरे पिता उस समय इलाज से गुजर रहे थे तो वह पूछ रहे थे कि इलाज कैसा चल रहा है और क्या हो रहा है। वह आलिया से किसी और चीज के बारे में बात कर रहे थे। विक्की कौशल से किसी और चीज के बारे में। करण जौहर से किसी और चीज के बारे में, हर चीज़ की तरह, यह बहुत व्यक्तिगत था और इस तरह का प्रयास आप महान लोगों में देखते हैं और यह उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है।’

कामथ बोले- PM की ऊर्जा से सीखने जैसा

रणबीर 2019 में हुए एक कार्यक्रम का जिक्र कर रहे थे, जिसमें बॉलीवुड हस्तियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की थी। वहीं पॉडकास्ट में शामिल निखिल कामथ ने भी पीएम के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा साझा किया और कहा कि मुझे लगता है कि इस उम्र में उनकी ऊर्जा से सीखने के लिए बहुत कुछ है। मुझे लगता है कि हर किसी से सीखने के लिए बहुत कुछ है और मैं उन्हें (पीएम मोदी को) इतने करीब से देखकर सौभाग्यशाली महसूस करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here