एटा: किशोरी ने निर्दोष युवक पर लगाया तेजाब फेंकने के झूठा आरोप

एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में किशोरी पर तेजाब से हमले की रिपोर्ट दर्ज करने के दो दिन बाद ही पुलिस ने इस घटना को नकार दिया। पुलिस के मुताबिक किशोरी पर तेजाब से हमला नहीं हुआ। दुर्घटना में चोट आने पर किशोरी की मां ने फर्जी रिपोर्ट लिखा दी थी। किशोरी अपने प्रेमी की स्कूटी से गिरी थी। पुलिस का दावा है कि यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। 

रविवार को एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 24 जून को कोतवाली नगर में किशोरी की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें दो युवकों पर अपहरण के प्रयास और विरोध पर तेजाब डालने का आरोप लगाया गया। शनिवार को एक नामजद आरोपी को जेल भेज दिया गया। विवेचना में सामने आया है कि 23 जून की रात पीड़िता स्कूटी चला रही थी। पीछे मारहरा दरवाजा निवासी उसका प्रेमी जीशान बैठा था। 

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ हादसा

स्कूटी फिसल कर गिरी और दोनों के चोट आई। यह हादसा अरुणानगर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जीशान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि किशोरी से उसके प्रेम संबंध हैं। स्कूटी फिसलने से किशोरी के चेहरे, दोनों कोहनी, कलाई और घुटने में जमीन पर रगड़ने से चोटें आईं। किशोरी मार्केट स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंची थी। 

जेल भेजे गए युवक का किशोरी के घर आना-जाना था। इसको लेकर जीशान के मन में उसके प्रति बैर था। उसे फंसाने और घर वालों से सही हादसे की बात छिपाने के लिए तेजाब से हमले की कहानी जीशान ने रची। एसएसपी ने बताया कि आरोपी जीशान को जेल भेज दिया गया है। एफआईआर में नामजद किए गए युवक को जेल से रिहा कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here