‘भारत की तरक्की से दुनिया भी हैरान’, राजस्थान के चुरू में बोले पीएम मोदी

चूरू (राजस्थान)। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर राजस्थान पहुंचे और चूरू जिले में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा और केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं. पीएम ने कहा, बीजेपी जो कहती है, वो पूरा करती है. दूसरी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र जारी नहीं करती है. हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं. हम 2019 में संकल्प पत्र लेकर आए थे, उनमें ज्यादातर पूरे हो गए हैं. हम अपने सभी वादे पूरे करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. उन्होंने आगे कहा, भगवान राम के सुबूत मांगते थे. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है. कांग्रेस ने एक एडवाइजरी निकाली है कि अयोध्या और राम मंदिर का नाम लिया तो मुंह पर ताला लगा देना. डर रहे हैं कि राम का नाम आया तो इनका राम-राम ना हो जाए.

उन्होंने कहा, देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो काल्पनिक हैं. अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मन रहा था. लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी.

‘मोदी ने हर गारंटी को पूरा किया है’

पीएम ने आगे कहा, आप लोग कहते हैं कि 10 साल में बहुत कुछ हुआ है. आप लोग भी मोदी की चिंता करते हैं कि वो काम करता रहता है. लेकिन, मोदी के मन की बात आज मैं चूरू में बता देता हूं. अब तक जो काम हुए हैं, वे तो सिर्फ ट्रेलर हैं. सिर्फ ट्रेलर. जैसे आज-कल आप बड़े होटल में जाते हैं तो वहां पहले एपेटाइजर लेकर आते हैं. लेकिन अभी खाने की पूरी थाली आना बाकी है. हमें बहुत कुछ करना है. हमारे बहुत सारे सपने हैं. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. देश में आजकल मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है. राजस्थान इसका बहुत बड़ा उदाहरण है. हमने राजस्थान की माताओं-बहनों को गारंटी दी थी कि गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाएंगे. आज वो गारंटी पूरी हो गई है. युवाओं को गारंटी दी थी कि पेपर लीक मामले में जांच बैठाई जाएगी. वो गारंटी भी पूरी हुई. शेखावटी और राजस्थान के किसानों के पानी की समस्या को खत्म करके दिखाया है. हमने इस प्रोजेक्ट को ना सिर्फ स्वीकृत किया, बल्कि तेजी से काम शुरू हो गया है. इससे पीने के पानी और सिंचाई का पानी मिलेगा. हरियाणा से भी बात करके पानी लाने का रास्ता साफ कर दिया है. 

‘पहले गरीबों का पैसा खा जाती थीं सरकारें’

पीएम ने कहा, आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ के मिशन पर काम कर रहा है. ‘विकसित भारत’ मिशन में राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है. जब राजस्थान विकसित हो जाएगा तो पूरा देश विकसित हो जाएगा. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने फुटपाथ पर जिंदगी गुजार रहे करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए. ये घर माताओं-बहनों और बेटियों के नाम पर हैं. पहले गरीब के नाम का पैसा सरकार में बैठे लोग और उनकी पार्टी के लोग खा जाते थे. लेकिन अब पैसा सीधे गरीब के खाते में जा रहा है. अब गरीब को पक्का घर भी मिल रहा है. जरूरत की सुविधाएं भी मिल रही हैं. जलजीवन मिशन योजना के तहत राजस्थान में अब तक 50 लाख घरों में पीने के पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. कांग्रेस सरकार इस योजना में भी भ्रष्टाचार का मौका ढूंढ रही थी. लेकिन अब उन कमियों को भी दूर किया जाएगा.

‘नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं’

पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान के 4.5 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है. जो काम पहले कभी नहीं हुए, वो आज हमने कर दिखाए हैं. जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं. पीएम मोदी ने कहा, आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है. दुनिया नहीं जानती कि भारत की मिट्टी ही कुछ अलग है. हम जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं. पिछले 10 साल में आपने देश को बदलते देखा है, क्या आपको याद है कि 10 साल पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण देश की हालत कितनी खराब थी, दुनिया में भारत की साख गिर रही थी.

‘सेना पर हमला करके चले जाते थे दुश्मन’

पीएम ने कहा, जम्मू कश्मीर में जो हमारे जवान शहीद हुए थे, उनमें राजस्थान के वीर जवान भी शामिल थे. आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो गया है. हमारे जवान ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की मांग करते थे. कांग्रेस ने इसे भी कभी पूरा नहीं होने दिया. हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का अधिकार दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी. सेना का अपमान, देश का विभाजन, ये कांग्रेस की पहचान है. जब तक INDI अलायंस के लोग सत्ता में रहे, इन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे. दुश्मन हमला करके चला जाता था. ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे.

‘मोदी ने मुस्लिम परिवारों की भी बचाई है जिंदगी’

उन्होंने कहा, तीन तलाक पर कानून मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. मुस्लिम माताएं बहनें समझें- ये आपके जीवन पर खतरा तो था ही. बेटियों के जीवन पर तलवार लटकती रहती थी. मोदी ने आपकी और मुस्लिम परिवार की रक्षा की है. मुस्लिम परिवार का पिता सोचता था कि शादी करके तो भेजा है, लेकिन दो-तीन बच्चे होने के बाद वो बेटी को छोड़ देगा और वो वापस आ गई तो मेरा परिवार कैसे चलेगा. मोदी ने सिर्फ मुस्लिम बहनों को ही नहीं, मुस्लिम परिवारों की जिंदगी को बचाया है.

पीएम ने और क्या कहा…

– राजस्थान पराक्रम और परिश्रम की धरती है. जो ठान लेता है वो कर देता है. परमात्मा की कृपा से मौसम ठीक लग रहा है. कुदरत इशारा करती है कि हवा का रूख किस तरफ है. आज दिल्ली से आया हूं तो नरेंद्र, देवेंद्र के लिए आया है और जब नरेंद्र, देवेंद्र के लिए आता है तो आप लोग छप्पर फाड़ कर देते हो.

– चूरू में देवेंद और दिल्ली में नरेंद्र. आप में से लोग पता नहीं होगा कि देवेंद्र से मेरा पुराना नाता है. जब हमने देवेंद्र की मां से मिला तो दिल को छू गया. देवेंद्र को टिकट देने के पीछे मोदी का मकसद यही था कि गरीब मां के बेटे का सपना पूरा हो. देवेंद्र को टिकट देने के पीछे मकसद था कि देशभर खिलाड़ियों का मान बढ़े. बीजेपी के नेताओं से आग्रह है कि मेरे सभी कार्यक्रमों में मत दौड़िए. हम किसी भी छोटे नेता के साथ बैठ जाएंगे. आप लोग चुनाव का समय है. अपना काम कीजिए.

– बीते 10 सालों में विकसित भारत की नींव तैयार कर दिया है. दुनिया हैरान हैं ये कैसे किया. हमारी मिट्टी हीं ऐसी है कि जो ठान लेता है वो कर देता है. देश वासियों ने मान लिया था कि देश का कुछ हो नहीं सकता, इसलिए 2014 में आपने इस गरीब के बेटे को मौका दूंगा. हताशा-निराशा मोदी के पास फटक नहीं सकती. मेरा भारत मेरा परिवार है.

– कोरोना में दुनिया सोच रही थी कि भारत बर्बाद हो जाएगा और दुनिया को भी बर्बाद कर देगा. मगर इसी में हमने दुनिया भर में अर्थव्यवस्था को खड़ा किया. राजस्थान में कहते हैं- अपनी करनी पार उतरनी. हमने कर के दिखा दिया. करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए. मुझे खुशी है कि ज्यादा घर महिला बहन-बेटियों के नाम पर है.

– हमारी सामाजिक संरचना ऐसी है कि मकान दुकान सब पुरूष के नाम पर होता था. आप लोग बड़े-बड़े होटलों में जाते हैं तो पहले एपेटाइजर मंगाते हैं और खा लेते हैं. फिर सोचते हैं कि पेट तो भर गया. अब क्या खाएंगे तो अभी तक जो हमने किया है- वो तो एपेटाइजर है.

– मुसलमान माता-बहनें समझें- तीन तलाक खत्म कर उनकी बेटियों की भी सुरक्षा की है. हर मुसलमान के परिवार को सुरक्षा दिया है. बाप-बेटी के लिए और भाई-बहन के लिए परेशान रहता था कि अगर मेरी बेटी-बहन को शादी के बाद तीन तलाक देकर छोड़ दिया तो क्या होगा. हमने केवल मुस्लिम महिलाओं नहीं पूरे मुस्लिम परिवार की सुरक्षा की है.

– चूरू आया हूं तो कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. इससे पहले मैं 26 फरवरी, 2019 में चुरू आया था तो उसी समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. हमने आतंकियों को सबक सिखाया था. तब मैंने चुरू की धरती पर जो शब्द कहे थे, वो मैं आज फिर दोहराता हूं. तब मैंने कहा था – सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा. जब ये घमंडिया गठबंधन सत्ता में थे तो दुश्मन हमारे सैनिकों को मारकर चले जाते थे और पलटवार करने की इजाजत नहीं दी जाती थी. ये नया भारत है. घर में घुसकर मारता है.

– अब जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो ये सब एक हो गए हैं. मैं कहता हूं – भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं – भ्रष्टाचारी बचाओ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here