BJP नेता की गाड़ी में EVM: अमित शाह बोले, ‘चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए’

असम में अपनी पत्नी की कार के अंदर ईवीएम पाए जाने के बाद एक बड़े विवाद में फंसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल ने सफाई दी है. शुक्रवार को कृष्णेंदु पॉल ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की चोरी के आरोपों से इनकार किया. कृष्णेंदु पॉल ने कहा कि उनका ड्राइवर कार में था और उसने (ड्राइवर) मतदान अधिकारियों की मदद की क्योंकि उन्होंने मदद मांगी थी. दूसरी तरफ इसपर गृह मंत्री अमित शाह का बयान भी आ गया है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए.

साथ ही कहा कि मेरी कार पर एक पास चिपकाया गया था, जिसमें लिखा था कि मैं बीजेपी का उम्मीदवार हूं. मैं ये नहीं कह सकता कि मतदान अधिकारियों को इसकी जानकारी थी या नहीं. हमने बस मदद की. गुरुवार रात बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की पत्नी के नाम की एक कार को असम में ईवीएम के साथ पकड़ा गया था. इस घटना ने राज्य में एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया और विपक्ष ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाया और संदेह जताया कि ईवीएम एक बीजेपी नेता की कार में कैसे उतरी.

एक मतदान केंद्र में फिर से मतदान का आदेश

बाद में पता चला कि एक पोलिंग बूथ का पीठासीन अधिकारी बीजेपी उम्मीदवार की पत्नी की कार में मतदान के बाद ईवीएम लेकर जा रहा था. शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि पीठासीन अधिकारी से पूछताछ की गई और तीन अन्य मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने रबाबारी विधानसभा सीट के तहत एक मतदान केंद्र में फिर से मतदान का आदेश दिया है.

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अगर असम में किसी भी बीजेपी नेता की तरफ से कुछ गलत किया गया है. अमित शाह ने अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में ये बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here