‘कोविड प्रोटोकॉल का हो सख्ती से पालन, अपनाएं ट्रेस, ट्रैक और ट्रीटमेंट की रणनीति’, राज्यों को केंद्र का निर्देश

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी के साथ करीब 2 घंटे तक कैबिनेट सेक्रेटरी की बैठक हुई. कोरोना को लेकर एहतियात बरतने और जमीनी स्तर पर रोकथाम की कोशिश को लेकर केंद्र की तरफ से राज्यों को जरूरी उपाय अपनाने को कहा गया है. कैबिनेट सेक्रेटरी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बात का निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकॉल का बहुत सख्ती से पालन किया जाए.

इसके साथ ही अतिरिक्त ट्रेस, ट्रैक और ट्रीटमेंट की रणनीति का पालन किया जाए. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि राज्य संक्रमण रोकने के लिए जो कोई भी उपाय लगाना चाहें, उसके लिए वह स्वतंत्र हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी ने राज्यों के मुख्य सचिवों से यह भी कहा कि कुछ राज्यों में डबल वेरिएंट के केस काफी देखने को मिल रहे हैं, उससे ज्यादा सजग रहने की जरूरत है.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा खराब हालत 8 राज्यों की है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, ​तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस 81.25% नए मामले इन आठ राज्यों से हैं.

2 महीनों में 10 गुना बढ़ा संक्रमण

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सरकार हर वो संभव कोशिश कर रही है, जिससे कोरोना की दूसरी लहर पर लगाई लगाई जा सके. अप्रैल के सभी दिनों में वैक्सीनेशन के साथ ही राज्यों को भी इस संबंध में एहतियात बढ़ाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. शुक्रवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के ये आंकड़े टेंशन बढ़ाने वाले हैं. पिछले 2 महीनों की बात करें तो कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी 10 गुना हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here