तीन दिवसीय यात्रा पर स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क जाएंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar ) 2 से 5 सितंबर तक स्लोवेनिया (Slovenia) , क्रोएशिया (Croatia) और डेनमार्क (Denmark ) की आधिकारिक यात्रा करेंगे. वह 2-3 सितंबर को स्लोवेनिया में, 3 सितंबर को क्रोएशिया और 4-5 सितंबर को डेनमार्क के दौरे पर रहेंगे. स्लोवेनिया वर्तमान में यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता करता है, और 3 सितंबर 2021 को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मामलों के मंत्रियों की एक अनौपचारिक बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री को आमंत्रित किया गया है.

वहीं इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री स्लोवेनिया में आयोजित ब्लेड स्ट्रैटेजिक फोरम (BSF) और ‘इंडो-पैसिफिक में नियम आधारित आदेश के लिए साझेदारी’ पर पैनल चर्चा में ङी भाग लेंगे वह. इस पैनल में वो आपसी हित के मुद्दों पर अपने यूरोपीय संघ के समकक्षों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

करेंगे कई मंत्रियों से मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को क्रोएशिया की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री अपने समकक्ष एच.ई. गॉर्डन ग्रिलिक रेडमैन, और क्रोएशियाई नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. वहीं 4-5 सितंबर को डेनमार्क की अपनी यात्रा के दौरान, समकक्ष एच.ई. जेप्पे कोफोड से मुलाकात कर जेसीएम ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत हमारे द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा करेंगे, जिसे सितंबर 2020 में वर्चुअल समिट के दौरान स्थापित किया गया था. इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर डेनिश गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे.

मालूम हो कि विदेश मंत्री की तीन मध्य यूरोपीय देशों के साथ यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और यूरोपीय संघ के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here