नकली नोट बनाने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

मुजफ्फरनगर। सात माह से नकली नोट बनाने का धंधा कर रहे तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढे, पकड़े गए शातिर युवकों से नकली नोट बनाने के उपकरण सहित 12 हज़ार रुपये के सभी तरह के नोट बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी हैं।


जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी तरह की मुहिम चलाई हुई है। जिसके चलते पुलिस को सफलता भी मिल रही हैं। शातिर अपराधियों द्वारा नकली नोट बनाकर ना सिर्फ देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया जा रहा हैं, बल्कि आम लोगों की आंखों में धूल झोंकर धोखाधड़ी कर बड़ा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे हुए हैंं। आज शनिवार सुबह पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी तादाद में नकली नोट बनाने की मशीन और कई उपकरण बरामद किए हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों अनमोल,अनिकेत और दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले इस गिरोह के पास से एक कलर प्रिंटर,हरे रंग की  गड्डी, हाई टाइप पैक नोट ,200 रुपये के 21 नकली नोट , 500 रुपये के 16 नकली नोट ,70 कागज की सीट जिस पर 500 रुपये के नकली नोट छापे गए है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह का कहना है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से जनपद में सक्रिय था जो कलर प्रिंटर की मदद से गुलाबी और हरे रंग के कागज पर ₹200 और ₹500 के नकली नोट बनाने का काम कर रहा था। शहर कोतवाली पुलिस लगातार इस गिरोह की धरपकड़ की तैयारी कर रही थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना से एक बंद मकान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से भारी तादाद में नकली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण समेत रंगीन कागज बरामद हुए हैं। इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जो नकली नोट बनाए हैं उनकी सप्लाई कब और कहां की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here