फिर भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस, स्टेडियम में हुआ बवाल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस के बीच तनातनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों देशों के फैंस बहस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान के फैंस श्रीलंकाई लोगों से भी भिड़ गए, जो मैच में पाकिस्तान का समर्थन करने आए थे। वायरल वीडियो में पाकिस्तान और अफगानी फैन को बहस करते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस क्रिकेट मैच के दौरान भिड़ चुके हैं। 2022 एशिया कप में दोनों देशों के बीच मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ था। दोनों देशों के फैंस ने स्टेडियम में लगी कुर्सियां एक-दूसरे को फेंक कर मारी थीं। दोनों देशों के खिलाड़ी भी मैदान में भिड़ गए थे। इस बार मैदान के अंदर सब सामान्य रहा, लेकिन स्टेडियम में दो फैंस के बीच तीखी बहस हुई और इसे शांत कराने में आस-पास के लोगों के पसीने छूट गए। गनीमत रही कि स्टेडियम में कोई हिंसा नहीं हुई।

मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया। उसने शनिवार (26 अगस्त) को खेले गए तीसरे मुकाबले में 59 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान बाबर आजम ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। आखिरी ओवरों में स्पिनर मुजीब उर रहमान 37 गेंद पर 64 रन बनाकर दर्शकों मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। शाहिदुल्लाह कमाल ने 37 और रियाज हसन ने 34 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए। आगा सलमान को एक सफलता मिली।

बाबर और रिजवान ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली। रिजवान ने 67 और बाबर ने 60 रन बनाए। आगा सलमान ने 38 और मोहम्मद नवाज ने 30 रनों की पारी खेली। फखर जमान 27, इमाम उल हक 13, साउद शकील नौ, शादाब खान तीन और फहीम अशरफ दो रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने नाबाद दो रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब और फरीद अहमद मलिक ने दो-दो विकेट लिए। फजहलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here