आतंकी ओसामा बिन-लादेन को गोली मारने वाला नेवी सील का पूर्व सैनिक गिरफ्तार

पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अलकायदा के सरगना ओसामा बिन-लादेन को घर में घुसकर मारने वाले नेवी सील के पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि रॉबर्ट जे. ओ’नील, जिन्हें ओसामा को गोली मारने वाले सैनिक के तौर पर जाना जाता है, उन्हें टेक्सास में गिरफ्तार कर लिया गया। ओ’नील पर चोट पहुंचाने और सार्वजनिक तौर पर नशे में रहने के अपराध के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, जेल रिकॉर्ड्स में सिर्फ चोट पहुंचाने के आरोप लिखे गए हैं।

ओ’नील को टेक्सास के फ्रिस्को में पकड़ा गया था। हालांकि, उसे 3500 डॉलर के मुचलके पर उसी दिन जमानत भी मिल गई। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ओ’नील एक स्थानीय सिगार लाउंज में पॉडकास्ट शो की रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे थे। 

रॉबर्ट ओ’नील ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान इस्क्वायर मैगजीन को बताया था कि उन्होंने मई 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर के दौरान लादेन को मार गिराया था। उन्होंने अपनी किताब ‘द ऑपरेटर’ में ओसामा को मार गिराने के पूरे घटनाक्रम का भी जिक्र किया है। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने न तो उनके दावे को सही ठहराया है, न ही इसे झुठलाया है। वहीं, रॉबर्ट के स्पेशल फोर्सेज के साथियों ने इस तरह एक ऑपरेशन का खुलासा कर गोपनीयता के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था। साथ ही इन सैनिकों ने ओ’नील पर ऑपरेशन का पूरा श्रेय खुद लेने के लिए निशाना साधा था।

हालांकि, इस पर ओ’नील ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना बचाव करते हुए कहा था कि यह ऐसा रहस्य था, जिसे ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता था। हर कोई इसे लेकर गौरवान्वित था। उन्होंने कहा था कि जो हमने किया वह सबके सामने था। 

पहले भी गिरफ्तारी हो चुके हैं ओ’नील
यह पहली बार नहीं है जब ओ’नील को किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 2020 में कोरोना महामारी के दौरान कथित तौर पर फ्लाइट के दौरान मास्क पहनने से मना करने के लिए डेल्टा एयरलाइंस ने बैन कर दिया था। 2016 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए मोंटाना में उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि, अभियोजन ने बाद में उनके खिलाफ आरोप वापस ले लिए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here