किसान नेताओं की इच्छा पहले से ही राजनीति में आने की थी: डिप्टी सीएम दुष्यंत

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने वाले किसान नेताओं की मंशा राजनीति में आने की ही थी। किसानों की दो-दो पार्टी यह साबित कर रही है।  

किसानों के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग आगे होकर इस पूरे आंदोलन की रूपरेखा रखकर बैठे थे उनकी मंशा साफ थी कि राजनीति में उतरना उनका लक्ष्य है ना कि संघर्ष करना। ये दिन-प्रतिदिन साबित हो रहा है। किसानों के नाम पर एक नहीं 2-2 पार्टी बन चुकी हैं। 

गौरतलब है कि पंजाब में 22 किसान संगठनों ने कुछ दिन पहले ही संयुक्त समाज मोर्चा नाम से पार्टी का एलान किया है। वहीं इनसे पहले हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी अपनी पार्टी बनाकर पंजाब में चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। हालांकि एसकेएम के कईं नेता अब भी गैर राजनीतिक विचारों के साथ आगे किसानों के लिए संघर्ष करने की बात कर रहे हैं।

पंजाब की जनता देगी जवाब
रविवार को रोहतक के गांव मोखरा में भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान मोर्चा के पंजाब में चुनाव लड़ने के संबंध में कहा था कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग संघर्ष के नाम पर राजनीति कर रहे थे। अब पंजाब की जनता इन लोगों को जवाब देगी। वह यहां पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here