किसान आंदोलन: सिंघु से लेकर औचंदी बॉर्डर पर रेंगते रहे वाहन

दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टीकरी, लामपुर व औचंदी बॉर्डर पूरी तरह सील किए हुए है। यहां का ट्रैफिक अन्य मार्गों पर परिवर्तित किया गया है। इस कारण बाहरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली व पश्चिमी दिल्ली में दिनभर वाहन रेंगते रहे। हालांकि विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले बृहस्पतिवार को ट्रैफिक जाम कम था। लोगों को पता लग गया है कि कौन-कौन से मार्ग बंद हैं। इस कारण लोगों ने वहां जाना बंद कर दिया है। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने 50 से अधिक किसानों को हिरासत में लेकर यूपी पुलिस के हवाले कर दिया।

राजधानी की सीमाओं पर गुरुवार को कुछ किसानों ने दस्तक दी। यूपी से 50 से ज्यादा किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए और धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद ही दिल्ली पुलिस ने इन किसानों को हिरासत में लेकर यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, कुछ किसान जींद से टिकरी बॉर्डर के पास पहुंच गए थे। हालांकि, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था जोन-एक) मधुप तिवारी ने टिकरी बॉर्डर पर किसी भी किसान के पहुंचने से इनकार किया है। इधर, हरियाणा से लगे बॉर्डर सील होने से आसपास के इलाकों में दिनभर जाम लगा रहा, लेकिन यूपी के बॉर्डर पर वाहन चालकों को बुधवार की तरह राहत मिली।

 दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था जोन-दो) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि यूपी से करीब 50 किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए थे। ये किसान पांच अलग-अलग वाहनों के जरिये आए थे। किसानों ने दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सभी को बॉर्डर से पहले ही रोक दिया गया। इसके बाद यूपी पुलिस को इन्हें सौंप दिया गया। किसानों ने छोटे-छोटे ग्रुप में दिल्ली आना शुरू कर दिया है। इस कारण सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। सिंघु, टिकरी, लामपुर व औचंदी बॉर्डर पूरी तरह सील हैं।

अतिरिक्त फोर्स लेकर चल रहे पुलिस आयुक्त
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सीमाओं की सुरक्षा पर नजर रखे हुए है। वे रोजाना सीमाओं पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उनके साथ अतिरिक्त फोर्स की तीन कंपनियां हैं। इनमें से दो कंपनियां पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात जवानों से तैयार की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here