मीटर नहीं लगवाने वाले किसानों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली : सोमेंद्र

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जिन किसानों के खेतों के नलकूप पर मीटर नहीं लगे हैं, उन्हें भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। छूट का पूरा लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार घोषणापत्र के सभी वादे पूरे करेगी।
प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर जिला पंचायत सभागार में प्रभारी मंत्री, जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने लखनऊ से मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देखा। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने जिले में चल रही विकास की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि जो किसान किसी कारण बिजली का मीटर नहीं लगवा पाए हैं, उन्हें सिंचाई पर पूर्ण छूट का लाभ मिलेगा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन सभी को पूरा किया जाएगा। सभी निराश्रित पशुओं को आश्रयस्थलों में पहुंचाया जा रहा है। देश की विरासत को बचाने का काम चल रहा है। पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण किया गया।

बताया कि गरीबों को मुफ्त राशन निरंतर दिया जा रहा है। एक समय था जब यह प्रदेश अपराध के लिए बदनाम था। मगर, भाजपा सरकार में इन्वेस्टर समिट रिकार्ड निवेश हुआ है। यूपी देश की दूसरी अर्थ व्यवस्था बन गया है। प्रदेश सरकार युवा, महिलाओं और किसान के लिए पूरी तरह समर्पित है। प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम अरविंद मिश्रा, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, एमएलसी वंदना वर्मा, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अमित चौधरी, अभिषेक, पुरूषोत्तम, शरद शर्मा, श्रीमोहन तायल आदि मौजूद रहे।

गोशाला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
छपार। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने बरला स्थित गोशाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयां, फर्नीचर और दस्तावेज चेक किए। ग्रामीण विमल त्यागी ने बताया कोई सफाई कर्मी नहीं है, उसकी व्यवस्था होनी चाहिए। राज्यमंत्री ने साफ सफाई के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here