विद्यालय की भूमि नहीं हुई कब्जा मुक्त तो करेंगे भूख हड़ताल

मुजफ्फरनगर। चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की भूमि को कब्जामुक्त किए जाने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री को डाक के माध्यम एक शिकायती पत्र भी भेजा। अरबों रुपये की जमीन को अन्य संस्था के नाम स्थानांतरित किए जाने का आरोप लगाया।
चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि विद्यालय की 34 एकड़ कृषि भूमि और तीन एकड़ भूमि विद्यालय के ईद-गिर्द थी। इसे विद्यालय की तथाकथित प्रबंध समिति ने अवैधानिक तरीके से एक अन्य संस्था चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के नाम स्थानांतरित कर दी हैं। इस भूमि से उन्हें हर साल करीब 60 लाख रुपये की आय हो रही हैं। 1977 के बाद से विद्यालय को किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं दी गई। विद्यालय की एक अन्य संपत्ति पर भी 24 दुकानों से आने वाले प्रतिमाह 50 हजार रुपये का बंदरबांट किया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि संप्रेक्षण विभाग ने भी जांच कर विद्यालय की भूमि से प्राप्त आय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा ना दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि विद्यालय के पास कृषि विषय की मान्यता होते हुए भी वर्तमान में एक इंच भी कृषि भूमि नहीं है। विद्यालय की स्थिति भी दयनीय हैं। भवन जर्जर हालत में है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती हैं। उन्होंने विद्यालय की जमीन वापस दिलाने की मांग की हैं। नहीं तो वह विद्यालय हित में धरने प्रदर्शन करने के साथ-साथ भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here