फतेहाबाद: रतिया में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर हमले के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद के रतिया के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में घुसकर प्रिंसिपल व स्टाफ पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उसके सहयोगी अंकित उर्फ पव्वा का भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सात आठ युवक तेजधार हथियार लेकर स्कूल मे घुस गए थे। जिन्होंने प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों पर हमला कर दिया था और स्कूल में तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल मनोज बंसल की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

सोमवार को धरने पर बैठ गए थे स्टाफ सदस्य
मुख्य आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर स्कूल स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने कक्षाएं छोड़कर स्कूल के गेट पर सोमवार को धरना लगा दिया था। आरोपियों पर संगीन धाराएं लगाने की भी मांग की गई थी। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुख्य आरोपी को पकड़ने व मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी नाबालिग को भी पुलिस ने काबू कर लिया है।

इस वारदात में अब तक पांच आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है। तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपी अंकित उर्फ पव्वा निवासी रतिया को भी नया बस अड्डा रतिया के सामने से गिरफ्तार कर लिया था। शेष आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here