फतेहपुर: गैस का गुब्बारा फटने से चार बच्चे झुलसे

यूपी के फतेहपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय बच्चों के लिए कराई जा रही सांसद क्रीड़ा स्पर्धा प्रतियोगिता के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर गैस से भरे गुब्बारों के गुच्छे छोड़े जाने के दौरान गुब्बारों में आग लग गई।

जिससे प्रतिभाग करने आए कक्षा आठ के चार छात्र झुलस गए। आनन फानन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करने केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पहुंचे थे।

शुभारंभ पर गैस से भरे गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया तो मौके पर प्रतिभाग करने आए बच्चों में गुब्बारों को पकड़ने की होड़ लग गई। बड़े बच्चों ने गुब्बारों की डोरी को पकड़ा तो छोटे बच्चों ने गुब्बारा पाने की ललक पर उन पर टूट पड़े।

गैस से भरे गुब्बारे जमीन के घर्षण से फट गए और आग लग गई। जिससे भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र के कक्षा आठ के विवेक (14), अभिषेक (14), नवनीत कुमार (15) एवं महेन्द्र कुमार (14) बुरी तरह से झुलस गए। घटना से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here